हाईटैक बस में अखिलेश की आलीशान “समाजवादी विकास रथ यात्रा”

akhilesh-580x395
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने पहले ही रणनीति बना ली थी लेकिन पार्टी और परिवार में कलह ने अखिलेश की साइकिल रफ्तार को धीमा कर दिया। पर अब यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश 3 अक्टूवर से समाजवादी विकास रथ यात्रा के तैयार है। जिसमें वो राज्य के दौरे पर निकल कर लोगों के बीच सपा की उपलब्धियां तो गिनाएगें ही और वोट बैंक मजबूत करने के लिए जनता की परेशानियां भी सुनेंगे।
बता दे अखिलेश की रथयात्रा का फैसला जून में ही ले लिया गया था। सपा सुप्रीमो मुलायम ने भी यात्रा पर मुहर लगा दी थी। तय हुआ था कि सितंबर से अखिलेश का राज्य भम्रण शुरू होगा पर परिवार में हो रहे कलह ने बनी योजनाओं पर पानी फेर दिया। पर अब ये यात्रा 3 अक्टूबर से शुरू होनी है।
पार्टी ने यात्रा के लिए खास इंतजाम किए है। अखिलेश की सुविधाओं को देखते हुए एक हाईटेक बस तैयार की गई है। जिसमें घर और ऑफिस जैसी सभी सुविधांए होगी। जिसकी जानकारी अखिलेश ने ट्वीट करके दी। अखिलेश ने तस्वीर भी पोस्ट की है। बस में जर्मनी की स्पेशल लाइट भी लगाई गई है। इसी बस में बैठकर यूपी मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार प्रसार में लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here