हाईटेंशन लाइन से एक व्यक्ति की मौत, सुचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी।

0
316

हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुर से है जहां हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से ग्राम हेतमपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

आपको बता दें कि थाना सिडकुल के क्षेत्र ग्राम हेतमपुर में लोगों के मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का बीती देर रात 1:00 बजे तार टूटने से करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम फूल सिंह निवासी शाह नगर कुराली बिजनौर का रहने वाला था, जो हेतमपुर में अपने रिश्तेदारों के घर रहाकर फल बेचने का कार्य करता था। ग्रमीणों ने बताया कि बीती देर रात 1:00 बजे जब परिवार अपने घर में सोया हुए था। मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का एक तार टूट कर घर के ऊपर गिर गया। जिससे बिजली के करंट की चपेट में आने से फूल सिंह की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई रात मे ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारीयो को फोन पर घटना की जानकारी दी लेकिन सूचना मिलने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई काईवाही नही की गई। कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी या अधिकारी इस घाटना की सुध लेने को घटना स्थल पर नही पहुचा। जबकी सूचना मिलते ही थाना सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं। विद्युत विभाग की इस लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी या अधिकारियों का घटनास्थल पर ना पहुंचना लापरवाही का एक बड़ा प्रमाण है।

मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि जब तक यहां विद्युत विभाग के अधिकारी या कर्मचारी नहीं आ जाते और परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए लिखित रूप में आश्वासन नहीं देते तब तक मृतक के शव को उठाने नहीं दिया जाएगा, जबकि थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here