हरिद्वार/रुड़की – रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर में एक किसान की हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत हो गई और किसान का 3 बीघा गन्ने का खेत भी जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद करने की बात कही।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज हमारे बीच से किसान चंद्रपाल सैनी चले गए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग को इस घटना की सूचना होने के बावजूद भी अभी तक कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हाई टेंशन लाइन काफी दिनों से जर्जर हालत में थी जिसकी शिकायत हमने विद्युत विभाग को की थी लेकिन उन्होंने कोई भी संज्ञान नहीं लिया और जिस घटना का हमें डर था वो ही आज हो गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि जल्द ही विद्युत विभाग ने पीड़ित किसान को मुआवजा नहीं दिया तो हमें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।