हस्थमैथुन की लत से छुटकारा पाने के कुछ कारगर उपाय
आज हम ऐसी विषय पर बात कर रहे है जिसकी लत से दुनिया का हर दूसरा युवा ग्रसित है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या है, तो हम बता दे कि हम बात कर रहे है हस्थमैथुन के बारे में. अब तो आप भी समझ ही गए होंगे कि हमारा इशारा किस तरफ है. हस्थमैथुन को लेकर खुले तौर पर बात नही की जाती है लेकिन यह सच है कि हर युवा आज यह करता है. कही से यह सुनने में आता है इसके लगातार करने से स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर होता है जोकि काफी हद तक सही भी है. जी हाँ, यदि आप इसके लती हो गए है तो यह आपकी हेल्थ पर बहुत बुरा असर डाल सकता है. इसलिए आज हम इस लत से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय सामने लेकर आए है. चलिए जानते है क्या है इस लत से छुटकारा पाने के उपाय.
क्या है हस्थमैथुन :- इस क्रिया में व्यक्ति अपने पार्टनर के बिना ही खुद के निजी अंग के साथ खेलकर खुद को संतुष्ट करता है.
हस्तमैथुन के फायदे :- इस क्रिया को करने से तनाव कम होता है. महिलाओं में इसे करने से सर्वाइकल इन्फेक्शन से राहत मिलती है.इसके अलावा ऑर्गेजम से ब्लड प्रेशर लो होता है और इससे इन्डॉर्फिन्स को राहत मिलती है. और इसके बाद इंसान को शांति से नींद आती है.
हस्तमैथुन के नुकसान :- इसके यदि कुछ फायदे है तो बहुत अधिक नुकसान भी है. आइये डालते है उनपर एक नजर
* लिंग में सूजन का हो जाना
* लिंग की मांसपेशियों का टूट जाना
* शुक्राणुओ की संख्या में कमी होना
* मानसिक तनाव का होना
* अवैध संबंधो का बन जाना
* लिंग में उत्तेजना का बंद हो जाना
हस्थमैथुन छोड़ने के लिए क्या करे :-
- पोर्न विडियो देखना बंद करे
- अपनी संगती बदले
- सेक्स स्टोरीज पढना छोड़ दे
- अश्लील बातें करने से बचे
- लड़कियों के बारे में अधिकता से ना सोचे
- खुद को दृढ़ संकल्प रखे
- जल्दी उठे और जल्दी सोये
8.एक्सरसाइज करे