हवस में अंधे देवर ने किया ऐसा काम जिससे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा ???

 

हवस में अंधा देवर रात के अंधेरे में भाभी के कमरे में घुस गया और जबर्दस्ती करने लगा। मना करने पर उसने दो बच्चों सहित भाभी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात बक्सर की है। अब पुलिस ने हत्यारे देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बक्सर में एक महिला की दो बच्चों के साथ हुए ट्रिपल हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया था। महिला और उसके दो छोटे बच्चों को मार डाला गया था। हत्या का आरोपी महिला का देवर निकला और उसने जो कारण बताया है उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है।

पुलिस के मुताबिक हत्यारे का अपनी भाभी पर दिल आ गया था। वह बार-बार भाभी से संबंध बनाने के लिए दवाब बनाता रहता था, जिसका वह विरोध करती थी। एक दिन मृतका ने उसे धमकी दी कि अगर अब दबाव बनाया तो इस बात की जानकारी अपने पति (आरोपी के बड़े भाई) से कर देगी।

आरोपी ने बताया कि घटना की रात जब वह भाभी के कमरे में दाखिल हुआ तो भाभी कपड़े बदल रही थी। भाभी ने उसे कमरे से निकलने को कहा तो वह नाराज हो गया और भाभी पर लोहे के रॉड से वार करने लगा तो बच्चे भी जाग गए, जिसके बाद वे किसी से कुछ न कह पाए इसलिए उनकी हत्या कर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here