हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अवैध कॉलोनी व भू-माफियाओं पर चला डंडा।

हरिद्वार – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इन दिनों बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनी धारको, अवैध निर्माण कर्ताओं और भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। हरिद्वार जिले में जहां पर भी अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही हैं, उन पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। वहीं अवैध निर्माणों के खिलाफ भी एचआरडीए का शिकंजा सकता जा रहा है।

हरिद्वार एचआरडीए यानी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बीते एक महीने से अवैध निर्माणों और बिना पास कराए काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ अपना डंडा चला रखा है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। हरिद्वार में बीते कुछ वर्षों में धड़ल्ले से न केवल अवैध कॉलोनियां काटी गई, बल्कि अवैध निर्माण भी काफी तेजी से हो रहे है, लेकिन अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इन अवैध कालोनियों और निर्माणों पर शिकंजा कस लिया है।

प्राधिकरण की टीम ने बहादराबाद, रानीपुर, आन्नेकी हेत्तमपुर और कनखल क्षेत्र के अलावा एचआरडीए के अंतर्गत आने वाले हरिद्वार के सभी क्षैत्रो में भी अवैध कॉलोनियों पर सिलिंग की कार्रवाई की है। एचआरडीए की टीम ने क्षेत्र में बिना नक्शे के बनाई जा रही दुकानों व मकानो व अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर भी कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में कहीं भी अवैध निर्माण न हो, न ही अवैध रूप से कोई कॉलोनी काटी जाए। यह कार्रवाई हरिद्वार के सभी क्षेत्रों चाहे अनेकी हेतमपुर हो या अन्य कोई भी जगह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here