हरिद्वार गैंडी खाता क्षेत्र में तैनात पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार के गैंडी खाता क्षेत्र में तैनात पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटवारी घर में पहुंचकर ही रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है। वीडियो में रिश्वत देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि ₹5000 आपको पहले भी दिए थे, जिस पर पटवारी कह रहा है आपका वह काम कर दिया था। पूरे मामले में जब पटवारी से बात की गई तो पटवारी रिश्वत लेने से मना करते हुए कहां की उक्त व्यक्ति ने सड़क पर कुछ फ्रंट की जमीन किसी अन्य आदमी की दबा रखी है जिसे कब्जा करने की नियत से वह इस तरह के षड्यंत्र रच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here