चाचा से चाय पर मुलाकात के बाद अखिलेश ने मीडिया से मुखातिब हुए। अखिलेश ने दबे सुर में पत्रकारो से कहा मैं अपने चाचा के घर गया था, प्रदेश अध्यक्ष के नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘सब बोलते हैं कि समाजवादी एक साथ नहीं रहते लेकिन हम नए समाजवादी है।’
अखिलेश और शिवपाल के मनमुटाव के बाद अब पार्टी में धीरे धीरे स्थिति नियंत्रण में आ रही है। उसी स्थिति को ओर मजबूत करने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से मुलाकात की। 10 मिनट हुई चर्चा के बाद सीएम मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम एक हैं, समाजवादी पार्टी में किसी तरह का विवाद नहीं है। राजनीति पर अखिलेश ने कहा कि यह खेल नहीं है और मैंने कभी राजनीति को खेल नहीं समझा, यह एक सीरियस बिजनेस है।
अखिलेश ने कहा कि नेताजी की बात पर हर हाल में अमल होगा। यूथ विंग के प्रभारी होने पर बार बार उनसे सवाल किया गया। अखिलेश ने इसपर चुटकी ली और कहा कि ज्यादा मत कहिए, वर्ना यह भी छिन जाएगा। यूपी में समाजवादी पार्टी के चुनावी गणित पर उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिलती है और हमारे सोर्सेस हैं- उसके मुताबिक सीटों पर विवाद हो सकता है लेकिन आज की तारीख में हम नंबर-1 हैं।