हम कालाधन बंद करने में लगे हैं और कुछ लोग भारत बंद करने में लगे हैं :पीएम मोदी

modi1024_1480233792_618x347

कुशीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में परिवर्तन यात्रा के नाम से चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि यूपी में परिवर्तन का समय आ गया है. पीएम ने कहा कि यूपी के लोग बदलाव की तैयारी करें. नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन ने देश को बर्बाद किया. भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक के लिए नोटबंदी लागू किया गया.

नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जो बड़े हैं उन्हें बड़ी तकलीफ होगी. जो लोग छोटे हैं, उन्हें छोटी-छोटी तकलीफ होगी. पीएम मोदी ने कहा कि जनता की भलाई के लिए ऐसा कठोर फैसला लिया गया है. इसे लागू करना भी सरल नहीं है.  उन्होंने कहा कि 50 दिन तकलीफ होगी. अभी 20 दिन हुए हैं, अभी 30 दिन बाकी है और सरकार आपकी तकलीफ दूर करने का पूरा प्रयास कर रही है.

पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि कालाधन वालों को सफल नहीं होने देना है. वे लोग चाहते हैं कि यह मुहिम विफल हो जाए. लेकिन देशवासियों ने साथ दिया है. देश में कालाधन अब पैदा होने की हिम्मत नहीं करेगा. अब नोटों के बंडल किसी को बिस्तर के नीचे छिपाने की नौबत नहीं आएगी.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार और कालाधन बंद करने में लगे हैं और कुछ लोग भारत बंद करने में लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल से जो लूटा है, उसे निकालना है और गरीब का घर बनाना है. जो लूटा है उसे वापस लेना है, बिजली का कनेक्शन देना है, बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करनी है और गरीबों के इलाज की व्यवस्था करनी है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब हम देश को लुटने नहीं देंगे. देश में कालाधन और भ्रष्टाचार का खात्मा संभव है. देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश ईमानदारी के महायज्ञ में कष्ट झेलकर आहूति देते देख रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि देश का भविष्य उज्ज्वल है.बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की यूपी में ये तीसरी रैली है. इससे पहले वे आगरा और गाज़ीपुर में भी परिवर्तन यात्रा को संबोधित कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here