हथियार बंद चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी को दिया अंजाम।

उधम सिंह नगर/जसपुर – उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर कालोनी में जहां हथियार बंद चोरों ने देर रात एक घर का ताला तोड़कर लाखो रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है।

मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर कालोनी का है जहां पीड़ित ऋषिपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते है। देर शाम पीड़ित पति पत्नी अपनी रिश्तेदारी में गए थे। तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित ऋषिपाल सिंह ने बताया कि घर का ताला तोड़कर चोर लाखो रुपए के जेवर और लगभग 15 हजार की नगदी ले गए है। वहीं पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है।

वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि पति पत्नी रहते है ये कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे।

इनका बताना है जब ये आए तो इन्होंने देखा इनका ताला टूटा हुआ है और समान बिखरा हुआ है और बाद में एक व्यक्ति को घर से निकलते हुए भी देखा और बताया कि गाड़ी में बैठकर यहां से ठाकुरद्वारा की तरफ भागे है। टीम कार्रवाई में लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here