“स्वतंत्रता दिवस पर US AMBASSADOR दिखेंगी देशी अवतार में !”

 

पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. देशवासियों के साथ ही दूसरे देश के लोग भी इस जश्न में भारत के साथ शामिल होते हैं.
भारत की खादी को नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत मेरी के कार्ल्सन के रूप में नई प्रशंसक मिली हैं.. अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि वह देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वदेशी कपड़ा पहनेंगी, मेरीके स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी पहन रही है .


मेरीके खुद कनॉटप्लेस में खादी एवं ग्रामोद्योग संघ (केवीआईसी) के स्टोर पहुंचीं और उन्होंने 15 अगस्त के समारोह के लिए कुछ साड़ियों का चयन किया. अमेरिकी राजदूत ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके कहा, ‘‘इतनी सारी साड़ियां थीं कि चुनना मुश्किल हो गया था.’’ ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें दिलचस्प सुझाव दिए कि उनके पास बनारसी से लेकर टसर सिल्क समेत भारत के कई वैराइटी के कपड़ो की साड़ियों के विकल्प हैं.

केवीआईसी ने बताया कि कई साड़ियों को देखने के बाद मेरीके ने ‘‘पांच सबसे अच्छी साड़ियां’’ चुनीं. उन्होंने स्टोर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here