स्मैक तस्करी में आर्मी के दो जवानों समेत तीन गिरफ्तार,5 करोड़ की स्मैक बरामद

बड़ी खबर : नशे के कारोबार के खिलाफ राजधानी देहरादून पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब देहरादून की प्रेमनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी में आर्मी के दो जवानो समेत तीन लोगो को एक किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से तस्करी कर लाई गई पांच करोड़ की स्मैक बरामद हुई है पुलिस ने बोलेरो के साथ ही आरोपी आर्मी जवान का लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त की है देहरादून के MH { मलिट्री हॉस्पिटल } में तैनात दोनों से IB,सेना इंटेलिजेंट्स,LIU और पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है

दरसल एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर नरेश राठौर के नेतृत्व मे  पुलिस ने संग्धित व्यक्तियो एवं वाहनों की संघन चैकिग अभियान चलाया गया जिममे नन्दा की चौकी के पास एक बुलेरो गाड़ी सफेद रंग ना0 UK07BJ – 4393 को रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन आरोपी राजू शेख , फूल सिह यादव, मंजु रहमान अवैध 1 kg स्मैक व 01 रिवाल्वर मय 13 कारतूस सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।

बरामदा माल के सम्बन्ध मे पुलिस दुवारा गहनता से पूछताछ की गयी तो आरोपी फूल सिह यादव और राजू MH (मिलिट्री हॉस्पिटल) देहरादून मे सिपाही के पद पर तैनात है जबकि तीसरा आरोपी मंजूर रहमान राजू का चचेरा भाई है । इन तीनो के द्वारा देहरादून में नशे में अच्छा पैसा होने व उक्त धन्धे में मोटी रकम कमाने के लालच मे पिछले पाँच माह में आरोपी मंजूर रहमान से पश्चिमी बंगाल में स्मैक मंगाकर एंव आरोपी राजू शेख द्वारा भी वेस्ट बंगाल जाकर स्मैक देहरादून लाकर विभिन्न कालेजो के छात्रो आदि को मोटे दाम पर स्मैक बेचने की स्वीकारी है। बरामदा रिवाल्वर आरोपी फुल सिंह यादव के नाम रजिस्ट्रड होना बताया उक्त रिवाल्वर का प्रयोग लोगो को डराने धमकाने एंव प्रभाव मे लेने हेतु प्रयोग करना बताया । जिसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट मे कार्यवाही की जायेगी । आरोपियों द्वारा देहरादून एव आसपास कई नशा तस्करो के सम्बन्ध मे तथा वेस्ट बंगाल के कई तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिनको पीसीआर पर लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली जायेगी । इनकी निशानदेही पर इनके घर व आसपाम सर्च आपरेशन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here