बी-टाउन में इन् दिनों जहां स्टार किड्स की डेब्यू की खबरे जोरो पर है, वही अब जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के बाद एक और नाम जुड़ा है , मीज़ान ज़ाफरी का ।
जी हाँ, ख़बर है कि अभिनेता जावेद ज़ाफरी के बेटे मीज़ान ज़ाफरी को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की जिम्मेदारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद संजय लीला भंसाली ने ली है।
हाल ही में मीज़ान, अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा के साथ स्पॉट किये गए थे और मीडिया में खूब सुर्खिया भी बटोरे । मीज़ान एक बार फिर सुर्खियों में छाये हैं, लेकिन अब की बार इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर । बताया जा रहा है कि संजय, मीज़ान को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह इसकी घोषणा भी करेंगे।खबरों कि माने तो मीज़ान , भंसाली की भांजी शर्मिंन सहगल के साथ डेब्यू कर सकते हैं। शर्मिन, संजय लीला की बहन बेला सहगल की बेटी हैं और काफी दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी, कि भंसाली उन्हें लांच करने वाले हैं। हालांकि शर्मिन से जुड़ी किसी भी ख़बर की अभी पुष्टि नहीं हुई है।