सपा में चल रहा घामासान हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच अनबन अब जगजाहिर तो है ही पर चाचा शिवपाल सारी स्थिति को सही दिखाने की जद्दोजहद में लगे है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने खुद एक बार फिर ये ऐलान किया कि पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ही सीएम कैंडिडेट होंगे और अगर चुनाव में जीत हासिल हुई तो अखिलेश ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
शिवपाल ने कहा कि, ”आप कहें तो मैं स्टांप पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि अगर हम जीते तो सीएम अखिलेश यादव ही बनेंगे। ”
केवल इतना ही नहीं शिवपाल सिंह ने यह भी कहा कि ”अगर किसी को दिक्कत है तो मैं प्रदेश अध्यक्ष के पद को भी छोड़ने को तैयार हूं। ” इस दौरान शिवपाल सिंह ने यह मांग भी की कि ”जिसने मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उसके खिलाफ कार्रवाई जरुर होनी चाहिए। ”