
Dehradun, दुखद घटना : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. दरअसल सोमवार को बच्चों से भरी स्कूल बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 23 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि हादसा कांगड़ा जिले के नूरपुर के नजदीकी गांव चेली के पास हुआ। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुच बच्चों को निकलने के लिए बचाव अभियान चलाया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि ये छात्र वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल के छात्र थे। सूत्रों की माने तो हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ।हादसा तब हुआ जब छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। शुरूआती जांच में यह बताया जा रहा है कि चालक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 39 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, एसडीएम आबिद हुसैन सादिक मौके पर पहुंचे।




