रूद्रप्रयाग। सेल्फी के नशे ने दो और लोगों को मुश्किल में डाल दिया। घटना मंगलवार की है जब रूद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के पास दो युवक नहाने गये थे। नदी के किनारे फोटो लेते हुए उनका पैर फिसल गया और वो नदी के तेज बहाव में बह गये।
बताया जा रहा है कि दोनो युवक अजरूद्दीन पुत्र जुफरान उम्र 20 वर्ष व सद्दाम हुसेन पुत्र खुर्शीद उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर के लम्बे समय से रुद्रप्रयाग के बेला में निर्माणाधीन जज कोर्ट में कार्य कर रहे थे। सोमवार को छुट्टी होने के कारण दोंनो युवक प्रातः ग्यारह बजे अलकनंदा नदी में नहाने चले गये। इस दौरान सेल्की लेते समय दोनों का पैर फिसल गया और वे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गये। दोंनो युवक काफी देर तक चिल्लाते रहे, जिससे आस–पास के लोगों ने दोनों युवकों को बहते हुए देख लिया और पुलिस को सूचना दी।
गोताखोर तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे और खोज शुरू की। लेकिन नदी का जल स्तर काफी बढ़ने और तेज बहाव होने के कारण दोनों युवकों का कहीं पता नहीं चल पा रहा है।