सेप्टिक टैंक में गिरने से चार साल की बच्ची की मौत

0
792

school-girl-580x395

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल के पास खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते बुधवार को दोपहर दो बजे के आसपास उस समय हुई जब बच्ची स्कूल से लौट रही थी.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी मिलिंद दुंबरे ने बताया कि नंदिनी अपनी मां और भाई-बहन के साथ स्कूल से लौट रही थी तभी उसने दौड़ना शुरू कर दिया और सेप्टिक टैंक में गिर गई.

अधिकारी ने बताया कि नंदिनी की मां अपनी बच्ची को बचाने के लिए टैंक में कूदी लेकिन बच्ची को बचा नहीं पाई. बाद में नंदिनी को स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

नंदिनी के पिता और पेशे से ऑटो ड्राइवर रंजीत ने आरोप लगाया है कि स्कूल उस टैंक का उपयोग सीवेज बहाने के लिए करता था. स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here