अक्सर हम सब्जी और फलो को खा कर उस के बीज फ़ेंक देते है, पर क्या आप जानते है कई ऐसे फल और सब्जी है जिनके बीज न सिर्फ रोग नष्ट करने में मदद करता है बल्कि सेक्स पावर को बढ़ाने में भी लाभ दायक है जी हाँ पढ़कर आप भी हैरान होंगे ।
अगर आप कटहल के गूदे का इस्तेमाल कर उसके बीज फेंक देते होंगे तो फिर यकीनन आपको इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं होगा, की कटहल के बीज से आपको कितना स्वास्थ्य लाभ हो सकता हैं। इन्हें उबालकर या भूनकर खाया जा सकता है। कटहल का बीज सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद करता है। और इसको भूनकर खाने से कामेच्छा में इजाफा होता है।
क्या आप जानते है ,कद्दू के बीजों का सेवन पुरुषों के लिए कितना लाभकारी है। कद्दू के बीज में भरपूर मात्रा में जिंक होता है जो की जिंक की कमी के कारण होने वाले रोगों को दूर करता है। आप को बता दे पुरुषों में जिंक की कमी से अक्सर लिंग की शिथिलता, शीघ्रपतन, नपुंसकता,अल्पजननग्रंथित (ह्य्पोगोनडिस्म ) जैसे समस्याए उत्पन होती है । जिंक की कमी से मेल सेक्सुअल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन कम बनता है जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है।तो इन् सब समस्याओ से निजात पाने के लिए कद्दू ( सीता फल ) के बीज का नियमित रूप से सेवन करना शुरू कर दे । कद्दू के बीज का सेवन सेक्स यौन शक्ति तथा प्रदर्शन में भी सुधार करता है। यह फर्टिलिटी, पोटेंसी, और सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है ।
कौंच का पौधा ऐसा लाभकारी पौधा है जिसके सभी भागों में औषधीय गुण समाया है, इस की पत्तिया , शाखाओं से लेकर बीजों का इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है,ज्यादातर कौंच के बीज का इस्तेमाल लंबे समय तक सेक्स की कूवत बरकरार रखने के लिए किया जाता है, कौंच के बीज को केवांच बीज भी कहा जाता है । यह सेक्सुअल प्रॉब्लम के लिए बेहतरीन टॉनिक की तरह काम करता है । सेक्स पावर को बढ़ाता है और वियाग्रा के तर्ज पर नेचुरल पावर बूस्ट करता है।