सुविधा: अब दिल्ली, लखनऊ और हरिद्वार में भी होगी केदारनाथ और बदरीनाथ पूजा की बुकिंग, यहां पढ़े पूरी खबर……..

0
716

देहरादून-  केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब अभिषेक व अन्य विशेष पूजा के लिए तीर्थयात्रियों को दिल्ली में भी बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) दिल्ली में यात्रा का बुकिंग काउंटर खोलने जा रही है। इसके साथ ही समिति ने देश के महानगरों में भी अपने यात्री विश्राम गृह बनाने की योजना तैयार की है। बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में साल दर साल बढ़ रही तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए बीकेटीसी ने दिल्ली में भी विशेष पूजा की बुकिंग की योजना बनाई है। इसके लिए समिति की ओर से दिल्ली में भूमि चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। समिति लखनऊ, दिल्ली और हरिद्वार में अपने यात्री विश्राम गृह भी बनाएगी, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से तीर्थयात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को महानगरों में भी सस्ते दामों में ठहरने की सुविधा मिल सके। बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि तीर्थयात्री धामों में अत्यधिक भीड़भाड़ और जानकारी के अभाव में बदरीनाथ और केदारनाथ में विभिन्न पूजा में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली में पूजा का काउंटर स्थापित किया जाएगा। काउंटर पर शीतकाल और ग्रीष्मकाल में बदरीनाथ और केदारनाथ की पूजा के लिए बुकिंग की जा सकेगी। साथ ही लखनऊ और दिल्ली में तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान ठहरने के लिए यात्री विश्राम गृह की सुविधा भी दी जाएगी। यह कार्य अगले वर्ष से शुरू कर दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here