सीनियर IAS ऑफिसर उत्पल कुमार होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है, वर्तमान में सेंटर में तैनात सीनियर IAS ऑफिसर उत्पल कुमार सिंह उत्तराखंड के 16 वें नए मुख्य सचिव होंगे। दरसल बीती शाम सीएम रावत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उत्पल कुमार सिंह को जल्द रिलीव करने का अनुरोध किया। तत्काल केंद्र ने उन्हें उत्तराखंड वापसी के लिए रिलीव भी कर दिया। सूत्रों की माने तो 1 नवम्बर तक उत्पल की ताजपोशी भी हो सकती है।

उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के 7 महीने बाद अब राज्य में मुख्य सचिव पद पर भी बदलाव कर दिया गया है। त्रिवेंद्र सरकार ने चीफ सेक्रेटरी पद से एस रामास्वामी को हटाते हुए केंद्र में तैनात वरिष्ठ नौकरशाह उत्पल कुमार को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है। गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उत्पल कुमार का नाम भी मुख्य सचिव की रेस में आगे चल रहा था। लेकिन ऐन वक्त पर एस रामास्वामी को मुख्य सचिव बना दिया गया। मालूम हो कि उत्पल कुमार सिंह डेप्यूटेशन पर हैं और अभी कृषि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

उत्पल कुमार सिंह इंडियन 1986 बैच आईएएस अधिकारी है। उत्तराखंड में राज्य में रहते हुए प्रमुख सचिव कार्मिक, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, पर्यटन, गृह समेत कई विभाग संभाल चुके है. इतना ही नहीं वे पूर्व सीएम  बीसी खंडूरी के प्रमुख सचिव भी रह चुके है.  इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में भी मुज़फ्फरनगर के डीएम समेत कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। वर्तमान में वह केंद्रीय कृषि मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात है. उत्तराखंड में उत्पल के ज्वाइन करते ही वे सबसे सीनियर आईएएस ऑफिसर में से एक हो जायेंगे. उत्पल कुमार के तैनाती की अहम वजह बीजेपी सरकार की छवी को बेहतर बनाने के तौर पर भी देख जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here