पीएम मोदी के स्वागत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फूल तो नही बिछाए पर शब्दों के तीखे तीर जरूर सजा कर रख लिए है।
मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा की नीतियां ही साफ नही है तो उत्तराखंड को कैसें संभालेंगे। सीएम रावत ने पीएम मोदी से पांच सवाल करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सामान्य बेटे ने मोदी जी से सवाल किए है अगर बीजेपी की मंशा साफ है तो इन सवालों के जबाव दे।
सीएम रावत के पीएम से सवाल
- रावत ने मोदी से पूछा है कि उत्तराखंड की जनसभावनाओं के खिलाफ, जोड़-तोड़ कर राष्ट्रपति शासन लगाने के अपने असफल प्रयास के लिए, उत्तराखंड की जनता से आपने माफी क्यों नहीं मांगी ?
- कौन है उत्तराखंड में भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ?
- स्वच्छ सरकार औऱ विकास का दावा करने वाले मोदीजी, भ्रष्ट बागियों के भरोसे आप कैसे एक साफ-सुथरी सरकार देंगे ?
- नोटबंदी के कारण छोटे व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को हुए नुकसान की भरपाई आप कब और कैसे करेंगे ?
- लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने बड़े-बड़े वादों को कब पूरा करेंगे ?