बोले राजनाथ- यूपी में कानून व्यवस्था का हाल बदहाल,बेहतर हुकूमत सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है!

0
725

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी में अखिलेश सरकार के राज में कानून-व्यवस्था की बदहाली पर निशाना साधा है. राजनाथ ने लखनऊ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो गुंडे खुलेआम शर्ट का बटन खोलकर नहीं घूम पाएंगे.

राजनाथ ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है. आने वाले चुनाव में अगर हमारी सरकार बनी तो कोई गुंडा बदमाश सड़क पर बटन खोलकर घूमने की हिम्मत नहीं कर सकेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से त्रस्त है.’

rajnath-singh-580x395

क्या बोले राजनाथ

बीजेपी पूर्ण बहुमत से यूपी में आ रही है.

केंद्र सरकार ने बहुत विकास कार्य किये हैं.

यूपी में बीजेपी मजबूत विकल्प है.

बेहतर हुकूमत सिर्फ बीजेपी ने दी है.

यूपी में विकास और सुशासन नाम की चीज नहीं रह गई.

इंसान झूठ बोल सकता है आकड़े नहीं.

एनसीआरबी के आकड़े बयां कर रहे अपराध में बढ़ोतरी.

यूपी में रोज 13 हत्याएं हो रही हैं.

इस बार बीएसपी हारी हुई लड़ाई लड़ रही है.

यूपी में कम्युनल बेसेस पर वोट मांगा जा रहा.

धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगना चाहिए.

जाति,मजहब के आधार पर देश नहीं चल सकता.

बीजेपी सबको साथ लेकर चलना चाहती है.

सबका साथ,सबका विकास चाहती है बीजेपी.

हम विचाराधारा और उसूलों पर काम कर रहे हैं.

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त है.

देश को जाति-धर्म के आधार पर नहीं बांटा जा सकता.

तथाकथित राजनीतिक दल लोगों को बांटकर वोट मांगते हैं.

हम लोगों को बांटने की राजनीति नहीं करते हैं.

बीएसपी के साथ सपा भी डिप्रेशन में है.

सपा-कांग्रेस का गठबंधन अवसरवादी है.

दोनों माइनस में हैं इसलिए रिजल्ट भी माइनस होगा.

सपा का डिप्रेशन गठबंधन से साफ हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here