सीएम योगी का यूपी मॉडल दुनियाभर में हिट,यूपी में कोरोना के महज 768 एक्टिव केस…

लखनऊ-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल देश दुनिया सहित अन्य राज्यों पर भारी पड़ा है.सबसे ज्यादा  आबादी वाले उत्तर प्रदेश में महज 768 एक्टिव केस बचे हैं।देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य यूपी में अस्पतालों में महज 260 लोग भर्ती, 508 लोग होम आइसोलेशन में हैंबता दें कि पिछले 24 घंटे में केरल में 22,129, महाराष्ट्र में 6,258, मिजोरम में 1845, तमिलनाडु में 1767, ओडिशा में 1,629, आंध्र प्रदेश में 1540 और असम में 1436 नए केस आए।यूएस और यूरोप में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जबकि यूएस की आबादी महज 32 करोड़ है और दुनिया का सबसे ताकतवर और सुविधा संपन्न राज्य है।अमेरिका में कोरोना के नए मामलों का सात दिनों का औसत 57,126 है।सुविधा संपन्न होने के बावजूद पूर्वोत्तर के कई राज्यों में हालात अब भी नियंत्रण में नहीं है।यूपी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर, पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी है।यूपी  में आज सिर्फ 89 नए केस मिले, जबकि 116 लोग डिस्चार्ज हुए।देश में सर्वाधिक टेस्ट और टीकाकरण भी यूपी में ही हुआ है।प्रदेश में रोजाना नाम मात्र के केसेस, फिर भी जांचों में कमी नहीं है।देश में छह करोड़ 47 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला यूपी इकलौता राज्य है।यूपी टीके के चार करोड़ 57 लाख से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य है27 जुलाई को एक दिन में लोगों को चार लाख 62 हजार से ज्यादा डोज टीके के लगे।76 फीसदी से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 62 फीसदी से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अग्रेसिव रणनीति से प्रदेश में कोरोना काबू है।यूपी मॉडल का ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और सर्वाधिक टीकाकरण सफल हो रहा है।यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here