देहरादून – कांग्रेस डेलिगेशन ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सीएम आवास मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे लेकिन मुलाकात से पहले ही पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें बेरिगेटिंग पर रोक लिया गया।
जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
विपक्ष पार्टी कांग्रेस का आरोप है कि लगातार 6 तारीख से जोशीमठ जैसे गंभीर मामले के चलते कांग्रेस पार्टी सीएम से मिलने का समय मांगा जा रहा है लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा। इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित भी नजर आए।
बताते चलें कि विपक्ष का आक्रोशित रूप देखने के बाद मुख्यमंत्री ने आज शाम 6:00 बजे मिलने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद कांग्रेस जोशीमठ के बारे में अपने सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगी।