सिक्स लेयर सिक्योरिटी में बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी….

0
1093

modi-suspected-of-leaking-secret-information

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यूपी के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे होने और आतंकी संगठन अलकायदा की हिटलिस्ट में होने के कारण पीएम मोदी की रैली को लेकर बहराइच में सिक्स लेयर सिक्योरिटी का खाका खींचा गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को होने वाली परिवर्तन रैली के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. नेपाल सीमा समीप होने के कारण पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि अर्धसैनिक बल, पीएसी व स्थानीय पुलिस समेत तकरीबन चार हजार जवानों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि एसपीजी के अलावा 12 पुलिस अधीक्षक, 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 44 पुलिस उपाधीक्षक, 70 थाना प्रभारी, 450 सब इंस्पेक्टर और दो हजार कान्सटेबलों के साथ आठ आठ कंपनी पीएसी तथा अर्धसैनिक बल के जवान रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं.

CCTV द्वारा पूरे रैली स्थल की निगरानी

वर्मा ने बताया कि विशेष प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) की टीमों व स्नाइपर्स दलों को एसपीजी और प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चिहिनत महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है और सीसीटीवी द्वारा पूरे रैली स्थल की निगरानी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रैली स्थल व आएसपीस के इलाकों का एसपीजी द्वारा दो दिनों से एयर सर्वे कराया जा रहा है. नेपाल सीमा के नजदीक होने के कारण रैली को संवेदनशील माना जा रहा है. इसी के मद्देनजर रैली स्थल व आएसपीस के पांच किलोमीटर के दायरे को एसपीजी के निर्देशन में प्रशिक्षित कमांडो द्वारा अपनी निगरानी में ले लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here