नई दिल्ली:रियो ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने तोहफो की बरसात कर दी है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह महिला सिंगल्स बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वालीं पीवी सिंधु को 2 करोड़ रुपए का इनाम देगी। साथ ही कुश्ती पहलवान साक्षी मलिक को दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है।साक्षी मलिक के ब्रॉन्ज जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने पहले ही 2.5 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का एलान कर दिया था.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री कुश्ती पहलवान साक्षी मलिक के माता पिता से मिलने उनके घर गएं जहां उन्होंने ये एलान किया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने साक्षी के पिता को आउट ऑफ टर्म पदोन्नति देने का भी एलान किया। आपको बता दें कि साक्षी के पिता डीटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक्स में भारत को बैडमिंटन में रजत पदक दिलाने वाली सिंधु को 2 करोड़ रुपये और आगे गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये देने का एलान भी किया है।