क्या आप का Insurance Premium due है ?
क्या आप को भी डिस्काउंट स्कीम वाले फ़ोन कॉलस आ रहे है ? तो हो जाइये सावधान !!
ठगों ने निकला है ठगी का नया रास्ता । जी हाँ प्रीमियम भुगतान में छूट का लालच दे कर बना सकते हैं ठगी का शिकार। बीते कुछ माह में प्रदेश में ऐसी ठगी के कई मामले सामने आये हैं। आप को बता दे ठगों ने।एनईएफटी और आरटीजीएस को बनाया है ठगी का नया रास्ता, जिसे पकड़ना बैंक व ग्राहक दोनों के लिए बेहद मुश्किल है।एनईएफटी और आरटीजीएस के लिए केवल बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जरुरत होती है । इस में खाते के धारक का नाम चेक नहीं किया जाता और इसी के आधार पर ठग Insurance Premium की ठगी करने लगे हैं । अपना इंस्युरेन्स प्रीमियम कंपनी में जमा कराये या फिर खुद ऑनलाइन जमा कराये और ऐसे किसी भी तरह के लालच या झांसे में न फंसे ।