सावधान! किसी के साथ ईयरफोन शेयर करना पड़ सकता है आपको मंहगा..

0
974

आज के समय में हर कोई मल्टीमी़डिया का दीवाना है। आप बड़ी संख्या में लोगों को कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते, मोबाइल पर बात करते देखा होगा। आप भी कई बार ईयरफोन का इस्तेमाल करते है, तो सावधान हो जाएं। किसी से भी अपना ईयरफोन शेयर नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि किसी दूसरे का ईयरफोन इस्तेमाल करने से आपको सेहत संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए किस तरह दूसरे का ईयरफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है आपको भारी।

इन्फ्लुएन्जा
अगर किसी व्यक्ति को इन्फ्लुएन्जा है तो उस व्यक्ति के कान में भी संक्रमण हो जाएगा। ऐसे में अगर इन्फ्लुएन्जा से पीड़ित कोई व्यक्ति आपका ईयरफोन इस्तेमाल करता है तो इन्फ्लुएन्जा का संक्रमण आपको भी हो सकता है।

फंगल इन्फेक्शन
कई बार आपके साथ होता होगा कि आपके कानों में खूब दर्द होना लगता है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि कान दर्द से पीड़ित करीब 7 फीसदी लोग कान में फंगल इन्फेक्शन या फफूंदी की समस्या से परेशान रहते हैं। अगर आप किसी पीडि़त व्यक्ति के साथ ईयरफोन शेयर करेगे, तो आप भी उसके शिकार हो सकते है।

फैंलते है अधिक मात्रा में जर्म्स
ईयरफोन से अधिक मात्रा में जर्म्स फैलते है। जिस तरह हम अपनी ऐसी कोई चीज किसी के साथ शेयर नहीं करते है। जिससे कि इंफेक्शन हो। इसी तरह किसी से साथ ईयरफोन नहीं करना चाहिए। इससे भी आपके शरीर में जर्म्स आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here