जी हाँ एडल्ट वेबसाइटस सर्फ करने वाले हो जाए सावधान, कहीं आप भी एडल्ट साइट्स द्वारा हैकर्स के शिकंजे में न फँस जाए। शोधकर्ताओ की माने तो सबसे ज्यादा ट्रैफिक एडल्ट वेबसाइटस में होता है और इसी का फायदा उठाते है हैकर्स। जी हाँ आप को बता दे रिसर्च के मुताबिक 90 % लोग गूगल पर एडल्ट सर्च करते है। आज इंटरनेट पर हजारो के तादात पर एडल्ट साइट्स है जो की , हैकर्स के लिए कमाई का जरिया और लोगो के लिए सरदर्दी का सबब बन सकता है। दरअसल आपने कई बार देखा होगा हम कोई भी साइट्स सर्फ करते है तो, साथ में
पॉप अप एड शो या फिर ब्लींक करने लगते है, और कई बार तो हमारे न चाहते हुए भी ये खुद ब खुद ओपन हो जाते है। आप को बता दे इसी प्रकार के प्रचार एडल्ट साइट्स पर हमारे लिए हानिकारक हो सकते है । ऐसे एड हमारे फ़ोन के सिक्योरिटी को वीक कर देता है । कई बार तो फ़ोन के कैमरे तक हैक कर लिए जाते हैं । इतना ही नहीं एडल्ट वेबसाइटस के यूज़ से आपका फ़ोन तक हैक हो सकता है साथ ही आप के पर्सनल डाक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोस के साथ साथ आप के बैंकिंग डिटेल्स और कई सारे इनफार्मेशन भी चुरा लिए जाते हैं । इसी लिए अगर आप एडल्ट साइट्स सर्फ करे तो एड को ब्लॉक करना न भूले साथ ही पूरी सतर्कता बरते। वैसे भी आप की सिक्योरिटी आप के हाथ में है।