गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी मना रही है उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनाव में 57 का जादुई आंकड़ा लेकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी गुजरात और पड़ोसी राज्य हिमाचल की जीत से खुश नजर आ रही है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात और हिमाचल चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में सारे कव्वे खाने वाले एक साथ होकर के भी भाजपा को नहीं हरा पाये.