सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर नाराजगी व्यक्त की।

हरिद्वार – उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर नाराजगी व्यक्त की है। सांसद निशंक हरिद्वार स्थित एक निजी होटल में व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समरह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कांग्रेस विधायक प्रीतम भी भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि चारधाम यात्रा सीजन के दौरान बड़ी संख्या में यात्री आने से व्यवस्था बनाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। यात्रा सीजन के दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई उचित नहीं है। वो जल्द ही प्रशासन से बात करके अतिक्रमण हटाओ अभियान को विराम देने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही सांसद निशंक ने हरिद्वार में व्यापारियों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट की बढ़ती घटनाओं को रोकने और ठोस कानून व्यवस्था बनाने की बात कही। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का उग्र विरोध करने की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here