सलेमपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ हुई मारपीट, 6 छात्र घायल।

हरिद्वार – हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र ग्राम सलेमपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ बाहरी युवकों द्वारा स्कूल के अंदर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 6 छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों के द्वारा जमकर स्कूल प्रशासन पर बरसते नजर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ छात्रों का बाहरी युवकों से कुछ मतभेद चला आ रहा था। जिसके चलते राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अंदर गुस्सकर छात्रों के साथ मारपीट की गई, जिसमें 6 छात्र लहूलुहान हो गए। देखते ही देखते स्कूल प्रांगण में घायल छात्रों के परिजनों के साथ स्थानीय नागरिक पहुंच गए।

साथ ही उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके चलते पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

घायल छात्रों के परिजनों द्वारा प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया, आखिर स्कूल प्रांगण में बाहरी तत्व आकर छात्रों के साथ मारपीट करके चले गए। पूरे स्कूल कैंपस में कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा ना लगा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते अभिभावकों के द्वारा हंगामा किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए बहादुर सिंह चौहान सीओ सदर हरिद्वार ने बताया कि दोनों ओर से लिखित तहरीर दी जा रही हैं उसके बाद उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here