हल्द्वानी के सर्किट हाउस में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को देर रात कमरा नहीं दिया गया, जिसके कारण हरीश रावत को होटल में रहकर रात गुजारनी पड़ी , वह देर रात सर्किट हाउस काठगोदाम से निकले और होटल में कमरा लेकर रुके. सर्किट हाउस में खाली कमरा उपलब्ध न होना इसकी वजह बताया गया है.
शाम करीब सात बजे सर्किट हाउस पहुंचे रावत का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया,जिसके बाद वह काफी देर सभागार में ही कार्यकर्ताओ के साथ व्यस्त रहे, रात्रि करीबन 10 बजे जब वह अपने कक्ष पहुंचे तो वह ठीक से व्यवस्थित नहीं था जिसकी शिकायत प्रदेश महामंत्री खज़ान पाण्डेय ने की और इसके साथ ही दूसरा कमरे देने की बात की लेकिन इंचार्ज ने सभी कमरे पहले से बुक होने की बात कहीं, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री होटल में कमरा लेकर रुके, वैसे पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी पहले से दे दी गयी थी.