भारत का एक ऐसा देश है जहां सभी को अपने हिसाब से जीवन जीने का अधिकार है। यहां लोग कैसे रहना चाहते है क्या पहनना चाहते है ये उनकी निजी पसंद है। पर इन सब के बीच सरकार का एक बेतुका बयान आया है। बयान के मुताबिक MP के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सप्ताह में एक दिन खादी वस्त्र पहनेंगे।
कर्मचारी संगठन ने हालांकि इस आदेश का विरोध भी शुरू कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. वाष्र्णेय ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों से स्वेच्छा के आधार पर सप्ताह में एक दिन खादी वस्त्र की पोशाक पहनने की अपील की गई है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने शासन के इस आदेश पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि खादी के वस्त्र बहुत महंगे होते हैं, जिन्हें वहन करना लघु वेतन कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगा।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि अगर शासन की मंशा ही है कि कर्मचारी व अधिकारी सप्ताह में एक दिन खादी वस्त्र पहनें तो उसे रियायती दर पर यह वस्त्र उपलब्ध कराना चाहिए।