एक अंग्रेजी वेबासाइट के अनुसार सरकार 4 लाख से 10 लाख तक की आमदनी के लोगों से 10 फीसदी टैक्स लेगी। 10-15 लाख तक की वार्षिक आमदनी वालों से 15 फीसदी और 15-20 लाख की कैटगरी में 20 फीसदी टैक्स लिया जाएगा। 20 लाख से ज्यादा कमाने वालों से 30 फीसदी टैक्स वसूला जा सकता है।
हालांकि सरकार के सामने मजबूरी ये है कि अगले साल की शुरुआत में ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए उन्हें बजट में इस तरह के किसी घोषणा की इजाजत दी जाएगी या नहीं, अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि सरकार चुनाव तक ऐसी कोई घोषणा न करे।