रांची। झारखंड सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन से जोड़ते हुए ‘राखी गिफ्ट’ योजना शुरू की है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने भाइयों का स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें शौचालय बनाकर बहन को गिफ्ट करने के लिए प्रेरित किया है। ऐसा करने वाले भाइयों को “भाई नंबर वन” के खिताब से नवाजा जाएगा।
‘राखी गिफ्ट’ योजना से हैं बड़े फायेदे
खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य हासिल करने के लिए 10 से 18 अगस्त (रक्षाबंधन) तक इस अभियान को विशेष तौर पर 124 प्रखंडों की सभी पंचायतों में चलाया जाएगा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह अभियान सफल रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के राज्य समन्वयक रवींद्र बोहरा ने बताया कि सबकी सहभागिता के बिना खुले में शौच से मुक्ति के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता। इसलिए यह तय किया गया कि सक्षम लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसे रक्षाबंधन पर्व की भावना से जोड़ लोगों की संवेदनाएं झकझोरने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो खुद अपना शौचालय बनाएंगे सरकार उन्हें स्वाभिमानी कार्ड देगी। सार्वजनिक समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।