हरिद्वार/लक्सर – लकसर क्षेत्र के अबदीपुर गाँव मे सैलानी नदी के निकट स्थित सरकारी भूमि पर खड़े पोपलर दो दर्जन से अधिक पेडों पर क्षेत्र के ही कुछ लोगो ने कुल्हाड़ियां चला दी, लेकिन इससे पहले कि ये लोग सरकारी पेडों को काटकर ले जाते किसी ग्रामीण द्वारा इस बाबत उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को सूचना दी गई।
उप जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपालों की टीम को मौके पर भेजा। तहसील प्रशासन ने मौके पे पहुँचकर अवैध रूप से काटे गए पेड़ो को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पेड काटने वाले मौके से फरार हो गए।
लकसर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उनके पास गई है। मामला गम्भीर है, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।