समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने दिए निर्देश, छात्रों को समय पर दी जाए छात्रवृत्ति !

प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा में समाज कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए कहा कि सभी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए। आॅनलाइन पोर्टल से छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी, जवाबदेह और स्वच्छ होगी। उन्होंने कहा सत्यापन के पश्चात छात्रवृत्ति का भुगतान इसी माह में कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा की समाज कल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में बहुउद्देशीय कैम्प लगाये जायें। बहुउद्देशीय कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। कैम्प में विकलांगों को उपकरण यंत्र दिये जायें। पिछले बहुउद्देशीय शिविरों में शामिल जिन लाभार्थियों को उपकरण यंत्र वितरित नहीं किये गए थे, इनकी सूची प्रस्तुत की जाय और लाभार्थियों को उपकरण दिये जायें।  राजकीय आश्रम पद्धति के अन्तर्गत जिन विद्यालयों में अध्यापक नहीं हैं, गेस्ट टीचर की व्यवस्था की जाय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here