देहरादून – 30 जून को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने वाले हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब सप्ताह में दो दिन प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे।
इस दौरान वो विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे साथ ही जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और जिले में दो दिन का प्रवास भी करेंगे।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अब हफ्ते में दो दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके लिए शुक्रवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं।