देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने आज की रणनीति की जानकारी दी। विपक्ष का कहना है कि आज वो चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नियम 310 के तहत सवाल उठा रहे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने विपक्ष को पूरी तरह से एकजुट बताया। साथ ही कहा कि जनता देख रही है कि कैसे सरकार के मंत्री सवालों के दवाबों में जवाब देने की स्तिथि में नही थे। प्रश्न होंगे तो ये देखने वाली बात होगी कि सरकार जवाब देने में कितनी असहज है।
आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन परिवहन, समाज कल्याण और पेंशन से संबंधित प्रश्न उठाए जाएंगे।