बड़ी खबर : राज्य स्थापना के मौके पर देहरादून के सचिवालय में रन फॉर गुड गवर्नेंस दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ में सचिवालय के सभी आला-अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया है।
राज्य स्थापना दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रमों के साप्ताहिक पखवाड़े के तहत आज रन फॉर गुड गवर्नेंस दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक स्वच्छ और स्वास्थ्य प्रशासनिक अमले को लेकर इस तरह का आयोजन जरुरी है।