देहरादून- संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने आज विधानसभा में बजट मोबाइल एप का शुभारंभ किया। पेपरलेस बजट के क्रम में एसवाईजेड मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने एप के शुभारंभ के बाद कहा कि 2017-18 में जब हम पहला बजट सत्र लेकर के आए थे, उस वक्त यह सुझाव आया था, कि हमको पेपरलेस बजट लेकर आना चाहिए था। इसे जो पेपर के खर्चे हैं वह बचे और पेड़ों के कटान भी बचेगें। इस दृष्टिकोण को देखते हुए हमारी सरकार पेपरलेस बजट ले करके आई थी। लेकिन जिसे हमने सीडी और पेनड्राइव के माध्यम से दिया था, पर उसकी रीच आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रही थी, उसी को देखते हुए हम लोगों ने मोबाइल एप बनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में आज मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है जिसमे इस बार का अनुपूरक बजट एंड्रॉयड मोबाइल से प्रत्येक व्यक्ति देख सकता है।