शादी के वक्त लड़की मन में कितने ही सपने बुनती है कि उसके पति में कुछ खास बात हो लेकिन इसके बिलकुल विपरीत एक ऐसा मुश्किल भरा पल जब पति ही धोखा देकर फरार हो जाये तो लड़की के ऊपर क्या बीतेगी? ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. मेरठ शहर में एक लड़की की नई-नई शादी हुई और वो जोड़ा एक होटल में रुके थे. सुबह जब दुल्हन की आंखे खुली तो सब गायब थे .रात में इतनी रौनक होने के बाद सुबह उस दुल्हन को अकेला रहना पड़ा. वहां ना ही कोई ससुराल का था ना ही दूल्हा.
आखिर क्या था पूरा वाक्या: सूत्रों के हवाले से इस अबला नारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले पेपर में ऐड देखने के बाद परिवार वालो को रिश्ता पसंद आ गया था. आखिर हो भी क्यों ना लड़का मेकैनिकल इंजीनियर होने के साथ राजस्थान के बड़े शहर कोटा में अपने भरे-पूरे समृद्ध परिवार के साथ रहता था. ऐसा रिश्ता पाने की ख्वाईश हर लड़की की होती है जिसके बाद परिवार वालों ने इनकी शादी फिक्स कर दी. विवाह कार्यक्रम में करीबन 65 बारातियों का इंतजाम बागपत के रॉयल होटल में किया गया था.
11 नवंबर की रात को सह परिवार शादी की रस्मों को पूरा किया गया और दुल्हन ने ससुराल के लिए प्रस्थान किया. अगले ही दिन लड़कीवालों के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमे शख्स बोल रहा था – “दुल्हन के सर में चोट आई है सर और यहां होटल में कोई भी नही हैं सबके सब जा चुके हैं”. इस वाकये ने मायकेवालों के होश उड़ा दिए. सभी भागते हुए होटल पहुचे तो देखा लड़की खून से लतपथ पड़ी है और केवल यही नही बल्कि, उनकी बेटी के सिर से खून भी बह रहा था.
होटल पहुँच कर जब लड़की के परिवार वालों ने उसकी हालत देखी तो, लड़की को फौरन नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज प्रक्रिया शुरू की गयी. होश में आने से पहले घरवालों ने पुलिस को सूचना दे दी थी. लड़की के होश आने पर इस पूरी घटना का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार लड़की को ससुराल वालों ने रात भर पीटा था. पीटने की वजह थी उनकी दहेज की मांग, दरअसल, वो 50 लाख की रकम दहेज के रूप में चाहते थे इसी बात को लेकर लड़की को खूब प्रताड़ित किया गया. जबकि शादी के समय भी दहेज के रूप में 20 लाख की राशि दी गयी थी.