शिवपाल सिंह यादव ने आज सेक्युलर मोर्चा का ऐलान कर दिया, शिवपाल ने दो रोज पहले ही इटावा में नई पार्टी बानने के संकेत दे दिए थे।। उन्होंने कहा कि देश के सभी दल मिलकर सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे, जिसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे। इसी के साथ ही मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव तकनीकी रूप से समाजवादी पार्टी से अलग हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले से ही सपा परिवार में जबरदस्त घमासान मचा हुआ था। अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव को पार्टी में किनारे कर दिया और रामगोपाल यादव की सहायता से पार्टी पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया।
हालांकि अखिलेश ने कहा कि अगर ऐसा मोर्चा बन रहा है, तो अच्छी बात है. इस बीच आस्तीन के सांप का उदाहरण देते हुए उन्होंने चाचा शिवपाल की घेरने की कोशिश की. अखिलेश ने कहा कि सपेरे कहीं से भी सांप निकाल लेते हैं. हम लोग आस्तीन के सांप को अच्छी तरह पहचानते हैं.