देहरादून- शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के आक्रोषित शिक्षा प्रेरकों ने इस दिन कों काला दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश में शिक्षा प्रेरकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही। ऐसे में वह शिक्षक दिवस कैसे मना सकते हैं। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षा प्रेरकों की प्रदेश महासचिव रीनू सिंह ने कहा कि प्रेरक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कई बार आंदोलन किया, लेकिन सरकार उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं दिखती। जिसे लेकर शिक्षा प्रेरकों में भारी रोष है। रीनू सिंह ने कहा कि जब तक उनके रोके गए मानदेय को जारी नहीं किया जाता और उन्हें समायोजित कर नियुक्ति प्रदान नहीं की जायेगी तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान धर्मेंद्र, सोहन दास, पुष्पादेवी, ममता नेगी, पूनम, सुमन लता, पिंकी, नीलम, धर्मलाल, मिथलेश, गायत्री पुंडीर, अतर सिंह, शिखा त्यागी, ब्रिजेश सेनी, अल्का रानी, मंजु शर्मा, मधु, मोहिनी देवी, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।