लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दोपहर 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. इसमें पूर्वांचल में बीजेपी के बड़े नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है. खास बात ये है कि मुस्लिम बहुल इलाकों से ये रोड शो गुजरेगा.
LIVE UPDATE:
- गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो शुरू हो चुका है. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. यह रोड शो टाऊन हॉल से शुरू होकर शास्त्री चौराहे तक जाएगा. इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
- रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-योगी के नारे लगा रहे है. रोड शो में काफी भीड़ है.
- अमित शाह के इस रोड शो से पहले प्रशासन ने सरकारी संपत्ति से बीजेपी के झंडे और बैनर हटाने शुरू कर दिए जिसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया.
- लड़ाई तब शुरू हुई जब रैली में आगे रहने को लेकर बीजेपी के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.