शासन ने दिया उत्तराखंड जल संस्थान को एक और झटका

0
1881

एक महीने पहले शासन ने जल संस्थान की नई योजनाओं के निर्माण पर रोक लगा दी थी शासन ने अपने इस फैसले पर तर्क दिया था कि नई योजनाएं सिर्फ पेयजल निगम तैयार करेगा। जल संस्थान का काम योजनाओं की मरम्मत करना है। लेकिन अब  अब शासन ने जल संस्थान से सीवरेज योजनाओं की मरम्मत का कार्य भी हटाने का निर्णय लिया है।

uttarakhand jal sansthan

ऐसे में अब आने वाले दिनों में जल संस्थान को दिक्कतों का सामना करना तय माना जा रहा है क्योंकि जल संस्थान अपने कर्मचारियों की तनख्वाह पानी व सीवर लाइन के बिलों की राजस्व वसूली से करता है।

परन्तु अब पेयजल मंत्री ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों की बैठक के दौरान जल संस्थान से सीवरेज योजनाओं की मरम्मत का काम भी छीनकर पेयजल निगम को सौंप दिया। अब पेयजल निगम ही सीवर योजनाओं की मरम्मत करेगा और उनका राजस्व वसूलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here