विवाहपूर्व शारीरिक संबंध भले ही कानूनन अपराध न हो, मगर आज भी ऐसे संबंधों को सामाजिक मान्यता नहीं है. विशेष कर यदि किसी लड़की के बारे में समाज को यह पता चल जाए कि उस के विवाहपूर्व शारीरिक संबंध हैं तो समाज उस के माथे पर बदचलन का टीका लगा देता है, साथ ही गलीमहल्ले के आवारा लड़के लड़की का न सिर्फ जीना दूभर कर देते हैं, बल्कि खुद भी उस से अवैध संबंध बनाने की कोशिश करते हैं.
- अनचाहा गर्भ: शादी के पूर्व संबंध बनाना इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इस दौरान गर्भ ठहरने की पूरी आशंका होती है. एक ओर जहां समाजिक तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है
- यह चरित्र से जुड़ी बात हो सकती है: समाज इस संबंध को स्वीकार नहीं करता है. जिसके परिणामस्वरूप लड़के और लड़की, दोनों को ही समाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
- पछतावे की भावना: मान लीजिए शादी से पहले आपके किसी के साथ शारीरिक संबंध रहे हों लेकिन आप उस शख्स से शादी न कर पाएं हो तो यह गिल्ट जीवनभर आपको परेशान रखेगा. इसके अलावा आपको यह डर भी बना रहेगा कि अगर आपके पार्टनर को इस बात का पता लग गया तो आपकी शादीशुदा जिन्दगी बर्बाद हो जाएगी.