शादी के बंधन मे बंधे दीपिका-रणवीर, दीपिका ने शादी में ओढ़ी यह खास चुनरी, आप भी देखिये तस्वीरें………..

0
1837

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली फोटोज़ सामने आ गई हैं. खुद दीपवीर ने कोंकणी रिवाज के तहत दूल्हा-दुल्हन के गेटअप और सिंधी वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. सिंधी तरीक़े से हुई शादी  दीपिका ने हेवी ज्वैलरी के साथ रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. साथ ही उन्होंने लाल चूड़ा और सिंधी दुल्हन की तरह कलीरे भी पहने थे. लाल जोड़े के साथ उन्होंने खास चुनरी ओढ़ी. ये चुनरी रणवीर के परिवार वालों की ओर दुल्हन को दी गई है.  दीपिका की इस लाल रंग की चुनरी पर ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा हुआ है. जी हां, नई नवेली दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए ये शब्द इसपर लिखवाए गए हैं.कोंकणी शादी में दीपिका ने रेड-गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी. बता दें, गुरुवार को सिंधी और बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के बंधन में बंधे कपल के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं. वहीं रणवीर ने धागे की कढ़ाई वाली लाल रंग की कांजीवरम शेरवानी पहनी थी. इसके साथ लाल साफा, माला और कड़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था.कोंकणी शादी में दीपिका ने रेड-गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी. बता दें, गुरुवार को सिंधी और बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के बंधन में बंधे कपल के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं. वहीं रणवीर ने धागे की कढ़ाई वाली लाल रंग की कांजीवरम शेरवानी पहनी थी. इसके साथ लाल साफा, माला और कड़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here