हरिद्वार – हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से आई महिला कर्मचारी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए महिला कर्मचारी की अस्मत लूटने वाले कंपनी मलिक व उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक कंपनी के मालिक द्वारा अपने महिला कर्मचारी को शराब पिलाकर महिला कर्मचारी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। होश आने पर महिला ने अपने साथ हुई आपबीती अपने परिजनों से बताई, जिसके चलते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और महिला कर्मचारी संघ कोतवाली रानीपुर पहुंचकर उक्त मामले के विषय में जानकारी दी।
जिसके चलते महिला कर्मचारी की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जिसके चलते सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपी कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिए गए। बताया जा रहा है कि सिडकुल स्थित एक कंपनी में स्क्रैप के कॉन्ट्रैक्ट के लिए मीटिंग के बहाने महिला कर्मचारी को कंपनी मालिक द्वारा अपने साथ लाया गया था। जिसके पश्चात रानीपुर क्षेत्र के एक फ्लैट में महिला कर्मचारी को अत्याधिक शराब पिलाकर नशे में कर दिया गया जिसके पश्चात सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। एसएचओ रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ को दबिश दी गई और दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।